skip to content

Himachal News : हिमाचल में दूसरे दिन में भी जारी रही ED की छापेमारी, कांग्रेस के नेताओं में मचा हड़कंप

Published on:

Himachal News :  धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के निजी अस्पतालों और घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। ईडी टीमों ने कल देर रात तक दस्तावेजों की जांच कर रही है। जोकि आज भी जारी रही। ED ने नगरोटा बगवां के सूद नर्सिंग अस्पताल, मटौर के सिटी अस्पताल, ऊना के श्री बांके बिहारी अस्पताल, मंडी के नीलकंड अस्पताल और कुल्लू के ढालपुर के श्रीहरिहर अस्पताल में भी छापेमारी की है। यह छापेमारी आयुष्मान भारत और हिम केयर स्कीम की संभावित विफलताओं से संबंधित बताई गई है।

सोशल मीडिया पोस्ट हो रही वायरल

इस छापेमारी के बीच आरएस बाली के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा पर कटाक्ष किया गया है। पोस्ट में लिखा गया कि “प्रदेश में सबसे बड़े अंतर से पहला चुनाव जीतने वाले और पर्यटन प्रमुख बनने वाले युवा विधायक के घर केंद्र सरकार के 200 बंदूकधारी और 40 वाहन पहुंच जाते हैं।

52 / 100