skip to content

Chamba News || चम्बा शहर में नगर परिषद ने किया बड़ा एक्शन, पोस्ट ऑफिस से लेकर नए बस स्टैंड तक हटाया अतिक्रमण

Published on:

Chamba News || हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा नगर परिषद ने शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अब नगर परिषद शहर में बार-बार रेड करेगी और अतिक्रमणकारियों को पकड़ेगी। अध्यक्ष नीलम नैय्यर की अगुवाई में बुधवार को नगर परिषद टीम ने अतिक्रमणकारियों को शहर से बाहर निकाला। अवैध रेहड़ियों को मुख्य डाकघर से कसाकड़ा तक हटाया गया। जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर सामान सजाया था, उनसे चेतावनी दी गई कि अगर वे फिर से ऐसा करते हैं तो नगर परिषद उसे जब्त कर लेगी। इसके साथ भारी-भरकम जुर्माना भी होगा। नगर परिषद की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारी घबरा गए हैं। शहर में अवैध सामान होने से आवागमन प्रभावित हो रहा था, जैसा कि नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा।

आदेशों का उल्लंघन करने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा

लोगों ने नगर परिषद को शिकायतें दीं। इसके परिणामस्वरूप बुधवार को नगर परिषद की एक टीम ने पुलिस हस्तक्षेप में शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण को मुख्य डाकघर से लेकर कसाकड़ा और पुराने बस अड्डे तक हटाया गया। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से दुकानदारी सजाने वालों को चेतावनी दी गई है कि वे फिर से सड़क पर सामान न सजाएं। आदेशों का उल्लंघन करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी। जरुरी होने पर नगर परिषद हर दिन शहर में रेड करेगी, लेकिन अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। ध्यान दें कि चम्बा शहर में लगभग सौ रेहड़ीधारक पंजीकृत हैं, लेकिन आजकल दोगुनी रेहड़ियां चल रही हैं। इससे चलना कठिन हो गया है।