skip to content

NEET UG परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में बड़ा खुलासा ! MBBS छात्र समेत 5 गिरफ्तार, 5-5 लाख में हुई थी डील

Published on:

NEET UG Exan 2024 Paper Leak || देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक नीट 2024 पर बड़ी खबर है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET UG 2024 ) का पेपर आउट हो गया है। जिसके कारण परीक्षा रद्द होने की संभवना है। बता दें कि रविवार 5 मई को देशभर में 571 शहरों में और देश के बाहर 14 शहरों में नीट यूजी 2024 का परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में करीब 24 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, लेकिन परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण यह संदेह के घेरे में फंस गया है। इस मामले में पुलिस ने बिहार, झारखंड और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर परीक्षा दे रहे 14 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पेपर लीक से संबंधित सूचना पटना पुलिस को भी मिली जिसके बाद कार्रवाई की गयी है। जिसमें पटना के कई लॉज में छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि कई कैंडिडेट से सॉल्वर गैंग्स ने 20 – 20 लाख रुपये लेकर सॉल्वर्स को प्रश्न पत्र रटाने के लिए पटना के विभिन्न लॉज में छिपा कर रखा था। पुलिस को इस बात की सूचना परीक्षा से एक दिन पूर्व लगी। जिसके बाद रविवार की सुबह पुलिस ने पटना के कई लॉज में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस के पास कुछ प्रश्न पत्र मिलने की भी बात सामने आई है।

पेपर लीक हुआ है या नहीं:

इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि “पेपर लीक के मामले में अभी जांच चल रही है और जांच के बाद बताएंगे कि सही में पेपर लीक हुआ है या नहीं। हालांकि उन्होंने बताया है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है और जिसमे कई नाम सामने आए हैं और कुछ दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी पकड़े जा रहे हैं. इधर पेपर लीक के मामले पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बताया गया है कि परीक्षा की समाप्ति के बाद ही प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल से बाहर ले जाने की अनुमति है। लेकिन कुछ छात्र पहले ही जबरदस्ती बाहर लेकर निकल गए। जिसके चलते प्रश्न पत्र शाम 4:00 बजे के पहले ही इंटरनेट पर सर्कुलेट हो गया।

5-5 लाख रुपये में हुई डील:

पटना पुलिस ने शास्त्री नगर थाने में पेपर लीक के मामले में एएक फआईआर दर्ज किया है और एसएसपी राजीव मिश्रा का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा पेपर लीक हुआ है या नहीं। लेकिन जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार परीक्षा पास कराने के लिए दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे सॉल्वरों ने परीक्षा माफिया गिरोह के साथ 5-5 लाख रुपये में डील किया था।

50 / 100