skip to content

वोटिंग के बाद लोगों के बीच पहुंचे PM मोदी, ऑटोग्राफ भी दिए

Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया है. इससे पहले वे सड़क पर निकले और वहां लोगों का अभिवादन किया.  पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.  वोट डालने से पहले पीएम मोदी और शाह लोगों से मिलते हुए मतदान केंद्र पहुंचे.  मतदना केंद्र पर मोदी के साथ उनके बड़े भाई भी नजर आए.  वोट देने के बाद पीएम मोदी ने अपनी अंगुली पर चुनाव चिह्न दिखाया.

वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने कहा, आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं देशवासियों को आग्रह करूंगा कि देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.   वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने समर्थकों का अभिवादन किया और लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया. पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लंबी लाइनें लगी देखी गई.  इस बीच पीएम मोदी का बच्चों से प्यार एक बार फिर देखने को मिला. लोगों से मिलते हुए उन्होंने एक छोटे बच्चे को गोद में लिया.  इस दौरान पीएम मोदी ने कई बच्चों के हाथ पर ‘नरेंद्र’ भी लिखा.  कई लोगों ने पीएम मोदी को तोहफे दिए तो कई लोगों ने हाथ पर धागा बांधा.

4 / 100