skip to content

पहले रेप, फिर बेरहमी से हत्या… देश को झकझोर देने वाले 6 खूंखार सीरियल किलर

Published on:

चंडीगढ़ पुलिस ने एक सीरियल रेपिस्ट और किलर को गिरफ्तार करते हुए एक दो सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है. पहला, नेहा मर्डर केस 14 साल पहले हुआ था, जबकी दूसरा मनदीप मर्डर केस दो साल पहले हुआ था.  बताया जा रहा है कि आरोपी के हर वारदात में एक ही पैटर्न मिला है. वो पहले लड़कियों के साथ रेप करता, फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर देता. आरोपी का नाम मोनू कुमार है. वो बिहार का रहने वाला है. फिलहाल चंडीगढ रह रहा था. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार सीरियल किलर्स किसी भी लड़की या महिला को सिर्फ एक यौन वस्तु के रूप में देखते हैं. उन्हें देख कर उसके मन में अपनी यौन जरूरतों को पूरा करने का ख्याल आता है. फिर वो किसी भी सूरत में शारीरिक शोषण की कोशिश करते हैं.

सीरियल किलर के रूप में ठग बहराम पूरी दुनिया में कुख्यात है. उसका जन्म 1765 में हुआ था. 50 वर्षों के समय में ठग उसने रुमाल के जरिए गला घोंटकर 900 से अधिक लोगों की हत्या की थी. उसको 75 वर्ष की उम्र में पकड़ लिया गया. 1840 में उसको फांसी की सजा दी गई थी. सीरियल किलर रविंदर कुमार को साल 2015 में पहली बार एक बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में दिल्ली के रोहिणी में पकड़ा गया था. उसने 2008 से 2015 के बीच करीब 30 बच्चों को अपना शिकार बनाया था. मीडिया इंटरव्यू में उसने खुद अपने गुनाहों की कहानी सुनाई थी.

भरत कालीचरण उर्फ अक्कू यादव को देश के बड़े सीरियल रेपिस्ट और सीरियल किलर्स के तौर पर गिना जाता है. वो नागपुर का रहने वाला था. एक छंटा हुआ गैंगस्टर होने के साथ सीरियल रेपिस्ट भी था. उसने 40 महिलाओं के साथ रेप करके उनकी हत्या कर दी थी. निठारी के नर पिशाच कहे जाने वाले सीरियल किलर सुरेंद्र कोली के बारे में दुनिया जानती है. साल 2007 में सबसे पहले नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसने 35 वारदातों को अंजाम दिया था. आरोप है कि वो बच्चों की हत्या करके उनके साथ रेप किया करता था.

यूपी के रामपुर के सुनील रस्तोगी को सिर्फ सीरियल रेपिस्ट ही नहीं बल्कि एक बाल यौन अपराधी के तौर पर जाना जाता है. पेशे से टेलर सुनील ने 13 सालों तक बच्चियों को अपना शिकार बनाया. वो ट्रेन से दिल्ली आता. बच्चों को शिकार बनाकर लौट जाता था. उमेश रेड्डी का जन्म 1969 को हुआ था. वो एक सीरियल रेपिस्ट और सीरियल किलर था. पकड़े जाने के बाद उसने 18 लड़कियों को अपना शिकार बनाने की बात मानी थी. उसने कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 20 लड़कियों के साथ रेप किया था.

6 / 100