Skoda Kodiaq || आखिरकार लंबे समय के बाद भारत में फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली सव सामने आ गई है। भारत में दिग्गजकर कंपनी टोयोटा के फॉर्च्यूनर को अब स्कोडा खुलेआम टक्कर देगी। स्कोडा ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले कार को फॉर्च्यूनर के टक्कर में भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार का नाम स्कोडा कोडियाक रखा गया है।
हालांकि, यह कार फॉर्च्यूनर के सामने बिक्री में पूरी तरह से ठीक नहीं पाई है, लेकिन कंपनी लगातार इस स्कोडा के सामने हरि करने में डटी हुई है। स्कोडा के कोडियाक में 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही, यह एक सात-सीटर सुव कार है। इस कार की शोरूम की कीमत लगभग 40 लाख रुपए के आसपास है। साथ ही, यह कार लगभग टोयोटा के फॉर्च्यूनर के समान ही मानी जाती है।