बॉलीवुड ब्यूटी कंगना रनौत एक्टिंग में अपने जलवे बिखेरने के बाद राजनीतिक मैदान में उतरी हैं. वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ रही हैं.

जैसे ही बीजेपी ने उन्हें मंडी से टिकट दिया, कंगना फुल फॉर्म में आकर चुनावी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. वो मंडी में जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही हैं. 

मंडी के लोगों से मिलने के अलावा कंगना वहां की ऐतिहासिक धरोहरों का भी दौरा कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने भरमौर (चंबा) का दौरा किया. 

एक्ट्रेस वहां के स्थानीय लोगों से मिली और अपना परिचय भी उन्हें कराया. कंगना ने भरमौर के सुप्रसिद्ध चौरासी मंदिर के भी दर्शन किए. 

इस मंदिर के दर्शन करते हुए कंगना ने फोटोज शेयर की हैं. वो शेफर्ड कम्युनिटी की खास चंबा गद्दी ड्रेस में दिखीं. इस ट्रैडिशनल लुक में उन्होंने कैंडिड पोज दिए 

पोस्ट में कंगना लिखती हैं- इतिहासकारों का मानना है ये मंदिर 7वीं शताब्दी से पुराना है. लेकिन लोगों का कहना है ये आदिकाल से यहीं उपस्थित है. 

यहां एक पौराणिक शिवलिंग के दर्शन हुए, ऐसा लगा जैसे स्वयं शंभू मेरे साक्षात हों. पहली बार विष्णु अवतार नरसिम्हा का मंदिर देखा.

पंडितों ने मुझे बताया कि पूरे विश्व में धर्मराज जी का मंदिर सिर्फ यही है. उनके मैंने दर्शन किए, यहां मृत्यु के बाद के कुछ रहस्यों का भी विस्तार है. 

मैंने चंबा गद्दी ड्रेस पहनी और सबने मुझे कॉम्पलिमेंट दिए. मुझे चंबा की ब्यूटी, कल्चर, पहनावा, खाना, म्यूजिक बहुत पसंद है.

कंगना ने भगवान से कामना करते हुए कहा वो चंबा से चुनाव जीतें और इस जगह के साथ उनका एक घनिष्ठ रिश्ता बने. 

फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया