महेंद्र सिंह धोनी IPL 2024 में बतौर प्लेयर खेल रहे हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी.
कप्तानी छोड़ने के बाद से ही रिपोर्ट्स में यह पक्के दावे के साथ कहा जा रहा है कि एमएस धोनी इसी सीजन में IPL से संन्यास ले लेंगे.
धोनी ने खुद IPL 2023 में ही कह दिया था कि वो एक और सीजन खेलेंगे. तब उन्हें घुटने में चोट लगी थी. उन्होंने IPL के बाद सर्जरी भी कराई थी.
मगर अब इसी मामले में धोनी के दो जिगरी दोस्त सुरेश रैना और आरपी सिंह ने एक खुलासा किया है. दोनों ने कहा कि धोनी अगला सीजन भी खेलेंगे.
रैना भी बगैर हिचक के सीधे कहते हैं, 'खेलेंगे.' इस पर आरपी कहते हैं, 'अगर एक बोला है तो दो खेलेंगे. एक सीजन बोला है तो दो खेल जाएंगे.' यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
पिछले साल सर्जरी के बावजूद धोनी अभी घुटने में दर्द से परेशान हैं. वे कुछ मैचों के बाद मैदान पर ही लड़खड़ाकर चलते हुए दिखाई दिए हैं.