16 अप्रैल 2024 को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एक्जाम-2023 के अंतिम नतीजे घोषित किए. UPSC-2023 का रिजल्ट 

Image credits ।।  Cenva

उत्तराखंड के पूर्व DGP अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग 178वीं रैंक पाकर IPS के लिए सिलेक्ट हुईं. पूर्व DGP की बेटी बनीं IPS 

Image credits ।।  Cenva

कुहू गर्ग की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट थॉमस कॉलेज से हुई. इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के SRCC कॉलेज से पूरी की. कहां से की पढ़ाई-लिखाई? 

Image credits ।।  Cenva

कुहू गर्ग ने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई-कई मेडल अपने नाम किए. इंटरनेशनल खिलाड़ी कुहू गर्ग के कोच डॉ. डीके सेन रहे. कई मेडल किए अपने नाम 

Image credits ।।  Cenva

मीडिया से बातचीत में कुहू गर्ग ने कहा कि उनका सपना IAS अधिकारी बनने का था, लेकिन उनका सिलेक्शन IPS के लिए हुआ है. IAS बनने का सपना 

Image credits ।।  Cenva