skip to content

WhatsApp का नया चैट फिल्टर लॉन्च, अब एक भी मैसेज नहीं होगा मिस, जानें कैसे करें यूज?

Published on:

WhatsApp || यदि आपके वॉट्सऐप पर हर दिन बहुत सारे मैसेज आते हैं, तो बहुत से मैसेज गायब हो जाएंगे। ऐसा ही होता है जब आप बिजी होते हैं और कोई वॉट्सऐप मैसेज नहीं रिप्लाई करते, तो मैसेज मिस हो जाते हैं। इससे बचने के लिए WhatsApp ने एक नया चैट फिल्टर फीचर पेश किया है। इस फीचर को पूरी दुनिया में पेश किया गया है। यह फीचर आपके चैट को All, Unread और Group जैसे तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटता है। इससे कोई भी मैसेज नहीं मिस होता। मार्क जुकरबर्ग ने इस नवीनतम सुविधा की सूचना दी है।

इस खबर में क्या है,

कैसे करें यूज

  1. सबसे पहले आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा। अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर से ऐप अपडेट करना होगा। वही अगर आप iOS यूजर्स हैं, तो ऐपल ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट किया जा सकेगा।
  2. इसके बाद आपको Chat ऑप्शन पर जाना होगा। जहां टॉप में आपको तीन ऑप्शन All, Unread, Group मिलेंगे।
  3. अगर आपने कोई मैसेज या चैट रीड नहीं की है, तो वो अनरीड कैटेगरी में जाएगी।
  4. इसके अलावा ग्रुप मैसेज को अलग से देखा जा सकेगा।
  5. इस तरह यूजर्स के एक भी मैसेज मिस नहीं होगें। साथ ही आपके मैसेज पहले से व्यवस्थित हो जाएंगे।